
देशभर में लगातार कोरोना वायरस के आंकड़े बढ़ने लगे हैं। ऐसे में आम लोगों के अलावा फिल्मी हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं। अब खबर आई है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। उन्होंने अब खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है।
इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर खुद के कोरोना संक्रमित होने के बारे में बताया है। अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है।

पोस्ट में उन्होंने बताया है कि रविवार को वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। साथ ही अभिनेता ने अपने करीबियों को भी कोरोना की जांच करवाने की अपील की जो बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए थे।
आपको बता दे हाल ही में अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म राम सेतु की स्टार कास्ट के साथ शूटिंग करते हुए नजर आए थे। जिसमें जैकलीन और नुशरत के साथ उन्होंने पोस्ट साझा की थी।
0 Comments