
जैसा की आप सभी लोगों को पता होगा कि कुछ दिनों से वरुण धवन और नताशा दलाल के रिश्तो की चर्चा काफी चल रही थी। इसी बीच हमें एक बड़ी खबर प्राप्त हुई है कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी इस रविवार 24 जनवरी 2020 को होने वाली है।
{ये भी पढ़े- KGF Chapter 2 Teaser Leaked}
आपको बता दें कि Covid-19 की वजह से शादी बहुत ही प्राइवेट तरीके से होने वाली है। इसमें वरुण धवन तथा नताशा दलाल के कुछ खास दोस्त और सिर्फ उनके रिश्तेदार आएंगे यह शादी अलीबाग के द मैंशन हाउस में सम्पन्न होगी।

हालांकि इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है कि शादी में कौन-कौन आएगा और कौन-कौन नहीं। न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक बहुत ही कम लोगों की उपस्थिति में शादी किया जाएगा। न्यूज के मुताबिक डेविड धवन ने लिस्ट बनाई है लेकिन अभी तक किसी को कार्ड नहीं मिला जिससे हम कोई अनुमान नहीं लगा सकते।
लेकिन कल 22 January 2020 को कुछ रस्में थी जो कि कुछ करीबी लोगों के उपस्थिति में की गई और कल ही शादी की तारीख का पता चला। शादी की शुरुआत संगीत तथा हल्दी के रसों से होगी जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे उपस्थित होंगे। कोरोना की वजह से शादी में 200 से लोग ज्यादा शामिल नहीं होंगे फिर भी शादी बड़े पैमाने पर फाइव स्टार होटल में की जा रही है।
Related Keywords:
Who is Varun Dhawan going to marry? What is the age of Natasha Dalal? Is Natasha Dalal married?NEWS FROM BOLLYWOOD BOLLYWOOD NEWS IN HINDI VARUN DHAWAN AND NATASHA DALAL LOVE STORY VARUN DHAWAN MARRIED varun dhawan and natasha dalal wedding date varun dhawan wedding date
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी
अलीबागवरुण वरुण धवन का शानदार वेडिंग वेन्यू
0 Comments